ताज़ा ख़बरें

रायगढ़ – नर हाथी की मौत पर बिजली विभाग की लापरवाही, लाइनमैन के खिलाफ अपराध दर्ज।

छत्तीसगढ़ - कोरबा जिले के कोरबा वनमंडल अंतर्गत कुदमुरा और पसरखेत रेंज की सीमा पर करंट लगने से एक नर हाथी की मौत हो गई।

नर हाथी की मौत पर बिजली विभाग की लापरवाही, लाइनमैन के खिलाफ अपराध दर्ज।

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️….

छत्तीसगढ़। कोरबा जिले के कोरबा वनमंडल अंतर्गत कुदमुरा और पसरखेत रेंज की सीमा पर करंट लगने से एक नर हाथी की मौत हो गई। इस मामले में वन विभाग ने प्रथम दृष्टया बिजली विभाग के लाइनमैन को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ पीओआर (एफआईआर) दर्ज कर ली है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वन क्षेत्र में ढीले कनेक्शन और करंट प्रवाहित तार के काफी नजदीक होने की सूचना बिजली विभाग को दी गई थी और इसे ठीक करने के लिए कहा गया था। क्षेत्र में पदस्थ लाइनमैन आम्टे ने आकर मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उसने लापरवाही बरती और तार को ठीक करने में रुचि नहीं दिखाई। बार-बार कहने के बावजूद उसने तार को ठीक नहीं किया। नतीजतन यह घटना घटी और क्षेत्र में घूम रहे एक नर हाथी की करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से मौत हो गई। इसलिए वन विभाग ने प्रारंभिक तौर पर इसके लिए लाइनमैन को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत पीओआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!