श्री विष्णु मन्दिर चरित्तर ट्रस्ट के द्वारा किया गया श्री त्रिदेव महायज्ञ के लिए अगामी दिनांक 03/03/2025 से लेकर दिनांक 11/03/2025 तक चलेंगा यह कार्यक्रम ट्रस्ट की तरह से उत्तर प्रदेश अन्तर्गत जनपद मऊ तहसील मुख्यालय मुहम्मदाबाद गौहना अन्तर्गत नगर पंचायत क्षेत्र मुहल्ला विष्णु नगर जमालपुर में सुनिश्चित किया गया है।
इस कार्यक्रम में जनपद के सभी समीनित मौके पर श्री विष्णु मन्दिर चरित्तर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज महाराज जी, सिखान्त बर्मा, रामनारायण सर्मा, गुड्डू यादव,विनोद यादव,संजय मध्देसियी,बिजेश सोनकर,जगदीश राम,बिनोद सुक्ला,रामजतन यादव,धूपनरायण सिंह,राजपत यादव,रमेश चंद्र प्रजापति,श्रवण प्रजापति,दिनेश ठठेरा,कृपाशंकर यादव,सोनू चौहान,आरज़ू चौहान आदि मौजूद रहे।