नग्न करके मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी फरार, मंत्री के जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों का जिम्मेदार कौन…?
वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद भी आरोपी बंटी साहू पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर….?
पुलिस ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही से क्यों बचती रहती है…?
रायगढ़ में इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि कोई मंत्री बंगले के सामने पुलिस अधीक्षक बंगले के सामने और कोई अपराधी स्वयं नग्न करके मारपीट का वीडियो बनाता है और ऐसी बर्बरता हमारे रायगढ़ के बीच शहर में घटित हो रही है इस बात से यह इंकार नही किया जा सकता कि पुलिस का भय इन अपराधियों के अंदर तनिक भी दिखाई नही दे रहा है। चाहे यह राजनीतिक संरक्षण में हो रहा हो या फिर किसी व्यापारी या किसी ठेकेदार के संरक्षण में हो रहा हो लेकिन जो भी हो रहा है वह रायगढ़ की जनता के लिए ठीक कतई नही हो रहा है इसका परिणाम रायगढ़ की भोलीभाली जनता को भुगतना पड़ रहा है और भुगतना पड़ेगा।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कल शिकायत लेकर एक युवक अपने पूरे परिवार के साथ पहुच कर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई की जूटमिल क्षेत्र के बंटी साहू के द्वारा उसे नग्न करके उसके साथ दुर्बरता दिखाई है और ऐसा कहते हुए पुलिस अधीक्षक को एक वीडियो भी मीडिया के द्वारा दी गई जिसमें उस युवक के साथ जो घटना घटित हुई है ऐसी दुर्दशा को किसी जानवर के साथ भी नही करता ।
लेकिन शाम होते ही जब यह वीडियो पूरे मीडिया में चलने लगी तब पूरे प्रशासन में खलबली मच गई और रात भर पुलिस के अधिकारियों की नींद हराम हो गई और रातों रात उस वीडियो में दिखने वाले लोगों को पकड़ने के निर्देश मिल गए पुलिस की तत्परता से रात को वीडियो में दिखने वाले लगभ सभी को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन अब तक बंटी साहू को पकड़ पाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है।
बंटी साहू के पुराने अपराधीक प्रकरणों पर अगर नजर डालें तो कोई साफ सुथरी छबि का व्यक्ति कतई नही है सूत्रों की माने तो बंटी एक बार जिला बदर भी हो चुका है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बंटी साहू रायगढ़ के लोगों के लिए कितना खरनाक है।
ऐसी बरबर्ता क्यों….?
क्या किसी व्यक्ति को इस तरह नग्न करके मारना कहा कि न्याय है कही ऐसा तो नही की इस युवक को पहले किडनैप किया गया हो और बाद में इस युवक के साथ ऐसा कृत्य किया गया होगा।
वीडियो किसने बनाया….?
आज जो वीडियो पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर इस वीडियो को किसने बनाया तो हम आपको यह बता देना चाहते है कि जिस अंदाज से वीडियो बनाया गया है उससे एक बात तो स्पष्ट प्रतीत हो रही है कि वीडियो को बंटी साहू के लोगो के द्वारा ही बनाया गया होगा जिससे क्षेत्र में बंटी के नाम का दहशत बन सके….!
जिस तरह से विडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर सभी यह कह रहे है कि जिसने भी ऐसा कृत्य किया है उसे भी इसी तरह नग्न करके रायगढ़ पुलिस उसे जलील करे जिससे पुलिस का खौफ बने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सके
रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान…..