हरदीबाजार / कोरबा जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिरली में सरपंच सेवक राम मरावी ने पंचायत भवन में मितानीनो को मितानीन दिवस पर साड़ी और श्री फल देकर सम्मानित किया गया। वहीं सरपंच सेवक राम मरावी ने कहा कि मितानीन ही गावों के हर पारा गली मोहल्ले में घूमकर अपनी सेवा दे रहे हैं , चाहे बच्चे हो या बुजुर्ग महिला पुरुष को समय समय पर दवाई और स्वास्थ के प्रति घर घर जाकर जानकारी प्रदान करते हैं। समय समय पर 112 या 108 आपातकालीन का लाभ उठा सकते हैं । शासन के हर उददेश्य को समय पर पालन करे । जिसमें सरपंच सेवक राम मरावी , उपसरपंच सुकालू राम , जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल , सुखदेव कैवर्त , प्रदीप डिकसेना सहित मितानीन जमुना नेताम , उमा यादव , अनिता कैवर्त , दिलेश्वरी , जलवंतीन , सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे ।
2,525 1 minute read