ताज़ा ख़बरें

अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस की दिलाई शपथ
खण्डवा 26 नवम्बर, 2024 – भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अनुपमा मुजाल्दे,महिला एवं बाल विकास विभागीय अधिकारी,कर्मचारी व एस.एन. कॉलेज के प्रोफेसर्स की उपस्थिति में 26 नवम्बर को विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़ा अंतर्गत युवाओं के साथ ‘जेन्डर आधारित हिंसा’ पर संवाद व ‘‘जेन्डर आधारित हिंसा का मनो-वैज्ञानिक प्रभाव’’ विषय पर चर्चा की गयी। इसके अलावा श्री हुकुमचंद यादव शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया और संविधान की उद्देशिका की शपथ ली गई। महाविद्यालय में विद्यार्थियों को संविधान के महत्व के संबंध में जागरूक किया गया एवं भारतीय संविधान की जागरूकता हेतु विद्यार्थियों के लिए  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। सामाजिक जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला आदि गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ इंदुबाला सिंह सहित विभिन्न प्राचार्य एवं कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर श्री दादाजी धूनीवाले सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में संविधान दिवस की शपथ सिविल सर्जन डॉ. संजीव दिक्षित द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दिलवाई गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!