
पुनासा ब्लॉक के नर्मदानगर में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा सम्पन्न
खण्डवा 26 नवम्बर, 2024 – विकासखण्ड पुनासा के ग्राम पंचायत नर्मदानगर में पुरूष सहभागिता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान पखवाड़े में नर्मदानगर सरपंच महेश जायसवाल ने सभी से पुरुष नसबंदी कराने हेतु कहा कि पूर्व में मैंने भी नसबंदी करवाई है।सुखी परिवार समृद्ध परिवार के लिए यह आवश्यक है। पूर्व में नसबंदी करा चुके पुरुषों ने अपने विचार साझा कर जनजागरुकता का कार्य किया। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने पखवाड़े को संबोधित करते हुए छोटे परिवार के महत्व के संबंध मे बताते हुए परिवार कल्याण के स्थायी व अस्थायी साधनो की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि वर्तमान में लड़का-लड़की एक समान है, क्योंकि लड़कियां भी पढ़ लिखकर उच्च संस्था में कार्य कर रही है। और अपने परिवार व माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। इसलिए बालिकाओं को उच्च शिक्षा देना आवश्यक है ।अपने परिवार की अच्छी परवरिश कर खुशहाल बनाएगें। महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी कम जौखिम भरा व आसान हैं। डॉ. कौशल ने बताया कि पुरूष नसबंदी एक बहुत ही आसान व सरल पद्धति है जिसमें नसबंदी करने में मात्र 5 से 10 मिनिट का समय लगता है और पुरूष को भर्ती होने की भी आवश्यकता नहीं है और नसबंदी के बाद पुरूष अपने घर जा सकते है। इसमें किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है पुरूष नसबंदी कराने पर 3000 रू. और प्रेरक को 400 रू. दिये जाते है। इस दौरान बी.ई.ई. सुनीता सोनी, ए.एन.एम व सी.एच.ओ. मौजूद थे।