
एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा- प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में पद्मकुण्ड स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल में हर्षोल्लास के साथ छात्रों ने मनाया इस अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को पंडित नेहरू के जीवन से जुड़ी जानकारी भी बताई गई और बच्चों को मोबाइल व सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग न करने की सलाह भी दी। इसके पश्चात बच्चों को विभिन्न खेल खिलाए गए मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी गई साथ ही उन्हें पुरस्कार भी दिये गये और चॉकलेट का भी वितरण किया गया इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य पल्लवी सुनेहरिया सहित वैशाली अग्रवाल,आशीष धानुक,प्रमोद गौर,सीमा सोलंकी,पूर्णिमा उपाध्याय, किरण शिंदे,सपना शेखावत,रीना चौहान, राधा प्रजापति,पायल बघेल,काजल सावनेर,फरहीन व भावना प्रजापति उपस्थित रही।