
एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा-संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विशेष आयुष स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता हेतु प्रत्येक माह की 14 तारीख को एक निर्धारित थीम पर खण्डवा जिले के 16 आयुष्मान आरोग्य मंदिर औषधालयों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरूवार को आयुष्मान आरोग्य शिविरों का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में किया गया। जिला आयुष अधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुर्वेदिक तरीकों से प्रजन्न स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन एवं गर्भनिरोधक उपायों के बारे में बताया गया, साथ ही शिविरों में जनसमुदाय को अंगदान करने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा पंजीयन कराया गया। स्वास्थ्य शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण नैदानिक, मधुमेंह, हिमोग्लोबिन आदि की जांच के साथ आयुष क्योर एप के माध्यम से परामर्श की सुविधा की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य शिविर में 322 गर्भनिरोधक सामग्री का वितरण किया गया साथ ही 80 आयुष क्योर एप डाउनलोड कराये एवं 1426 लाभार्थीयों ने उपचार एवं परामर्श का लाभ लिया।
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Ayush, Madhya Pradesh
#khandwa