एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा-मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित नवचंडी देवी धाम के शीतला माता मंदिर में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा है जिसमें कथा व्यास पंडित श्री भूपेंद्र जी पाराशर मालाधारी अखाड़ा श्रीधाम वृंदावन के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा कथा का रसपान कराया जा रहा है यह कथा 9 नवंबर शनिवार से 15 नवंबर शुक्रवार तक आयोजित है जो दोपहर 12:00 से 5:00 बजे तक चल रही है इसी कड़ी में सोमवार को पंडित श्री भूपेंद्र जी पाराशर द्वारा अपनी कथा में राजा बलि का संहार और राजा राम चन्द्र जी का जन्मोत्सव का बड़ा ही सुंदर वर्णन किया साथ ही उन्होंने अपनी कथा में घर घर आनंद छायो अयोध्या नगरी में जैसे संगीतमय भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध भी किया।इस कथा का श्रवण करने के लिये बड़ी संख्या में मातृशक्तियाँ व पुरुष वर्ग मौजूद थे।