Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

गिरफ़्तारी के बाद लुधियाना के सीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

पुलिस ने किया गिरफ़्तार, गनमैन के पर करवाई

आप को बता दे की सुकरवार को सुबह शिवसेना नेता संदीप थापर पर तीन निहंगो ने तलवारों से हमला कर दिया था।कमिश्नर ने टीम बनाकर पूर छापे मारे करी और पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी विजय नगर निवासी हरजोत सिंह और टिब्बा रोड की पंजाबी बाग कालोनी निवासी सरबजीत सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। इस दौरान दोनों के समर्थक भी वहां मौजूद थे। हालांकि पुलिस सीधे दोनों को अदालत में पेश करने ले गई। जहां दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके तीसरे साथी लाडी का पता लगाने में जुटी है। सूत्र बताते है कि लाड़ी के बारे में भी पुलिस को काफी हद तक सूचना मिल चुकी है। पुलिस उसे किसी समय भी गिरफ्तार कर सकती है।
गनमैन के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि गोरा थापर के गनमैन एएसआई सुखवंत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज है। इस मामले में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। उसे अभी सस्पेंड तो नहीं किया गया, लेकिन विभागीय जांच शुरु कर दी गई है। जांच के दौरान अगर उसका एक प्रतिशत भी गलती सामने आती है तो उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!