
‘ हाथरस हादसे के संबंध में दूरभाष नम्बर 0571-2700128 एवं 8923937144 पर 24 घंटे कर सकते हैं संपर्क
अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं प्रभारी अधिकारी आपदा मीनू राणा ने हाथरस हुए हादसे के संबंध में सूचनाओं के आदान – प्रदान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है , जिसके दूरभाष नम्बर 0571-2700128 एवं 8923937144 हैं । उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम के 24 घंटे संचालन एवं सूचनाओं के आदान – प्रदान के लिए तीन पालियों में कार्मिकों की तैनाती की गई है । उन्होंने बताया कि प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक आयुध लिपिक उमेश कुमार , डीएलआरसी विनोद कुमार , कनिष्ठ सहायक दिव्य राठी , अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एबीसी अर्पित शर्मा , एसीआरए डेविड कुमार , वित लिपिक अंकित यादव और रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक अहलमद नगर मजिस्ट्रेट आदित्य गुलाटी , टाउन एरिया लिपिक शुभम पवार एवं टंकक रचित वशिष्ठ कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर सूचनाओं का आदान – प्रदान करेंगे ।