पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित को मिली गोली मारने की धमकी, मुख्यमंत्री से शिकायत
लालगंज, प्रतापगढ़। जमीन के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दबंग पीडित को गोली मारने की धमकी देते रहे। वहां खडी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय व सुरक्षा की गुहार की है। लीलापुर थानान्तर्गत बासूपुर गांव निवासी अब्दुल कादिर के पुत्र नाजिम खान ने तीस जून को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी भूमिधरी की जमीन पर अटठाईस जून को गांव के पडोसी जबरन जुताई कराने लगे। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपीगण हमलावर हो उठे। शिकायत पर पहुंची पुलिस के सामने आरोपीगण पीड़ित को गोली मारकर जान से मार डालने की धमकी देने लगे। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस जाने क्यूं मूकदर्शक बनी रही। घटना को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से परेशान पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय व सुरक्षा की गुहार लगायी है। इधर थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने जांच के बाद उचित कार्रवाई किये जाने की बात कही है।