दैवेभो कर्मी की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी
जुन्नारदेव, संवाददाता सोनू उइके
दैनिक वेतन भोगी की सेवानिवृत्ति पर वन विभाग द्वारा विदाई कार्यक्रम आयोजित किया। आज पश्चिम वन मंडल छिंदवाड़ा सर्किल के जामई रेंज में महेंद्र उर्फ टीकाराम बंदेवार दैनिक वेतन भोगी के रूप में पदस्थ थे जिन्होने फारेस्ट विभाग में 29 वर्ष सफलता पूर्वक कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत उन्हें विभागीय सेवानिवृत्ति के मौके पर समस्त स्टाफ के द्वारा विदाई दी गई इस अवसर पर श्रीमती एस.दीपिका (भारतीय वन सेवा) परीवीक्षाधीन वन मंडलाधिकारी पदेन वन परिक्षेत्र अधिकारी जामई,
सेवानिवृत रेंजर एन आर शिवहरे,एन के तिवारी,डिप्टी रेंजर अमीन खिलजी, बीआर डोंगरे, दिलीप सोनारे,चन्द मोहन मालवीय, प्रवीण किनकर, श्रीमती सोनिया,प्रखर सोनी,पप्पू चोरे,राजू इल्हारे समस्त स्टाफ उपस्थित थे।