
खबर का हुआ असर, बिगड़ा नल बना, अब मुसाफिर, पैदल यात्री पानी के लिए नहीं भटकेंगे
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के भीड़ भाड़ वाले बस स्टाप तिराहे पर वर्षों से निष्प्रयोज्य इण्डिया मार्का हैंडपंप बिगड़ा पड़ा था, अड़ोस-पड़ोस के लोगों, समाजसेवियों के चेयरमैन से कई बार कहने पर भी जब सुनवाई नहीं हुई, तो” दैनिक अमिट रेखा के संवाददाता को वहां के लोगों ने बुलाकर उक्त समस्या से अवगत कराया, मीडिया द्वारा ईओ के संज्ञान में लाया गया, आश्वासन मिला कि आज की तारीख में बन जायेगा, फिर भी कुछ न होते देख पुनः इस मामले को समाचारपत्र के माध्यम से लगातार प्रकाशित कर प्रशासन तक लाया गया, जिस पर एडीयम प्रशासन ने ईओ से तत्काल नल ठीक कराने को कहा, ईओ ने चेयरमैंन को निर्देशित किया, प्रशासन के आदेश के अनुपालन में आखिरकार माननीय अध्यक्ष ने 27/06 , गुरुवार को टेक्निशियन भेजकर उक्त नल को बनवा दिया, जिससे अड़ोस-पड़ोस के, शिव बालक पटेल,फल व्यवसाई, दूधनाथ पटेल,जेपी कौशल, राकेश यादव समाजसेवी, रोहित यादव, अनूप कौशल इत्यादि ने मामले को मीडिया के माध्यम से प्रशासन के संज्ञान में लाने तथा नल के मरम्मत होने पर दोनों दैनिक समाचार पत्र तथा संवाददाता को धन्यवाद ज्ञापित किया है।