अन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंधमतारीलाइफस्टाइल

जंगलों से माओवादियों द्वारा डम्प की हुई राशन एवं खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रिकल उपकरण बरामद

माओवादियों ने बड़े-बड़े गड्ढे़ एवं सुरंग बनाकर पत्तों से ढ़ककर छिपाई थी सामग्री

श्रवण साहू,धमतरी। जिला धमतरी में वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि माओवादियों द्वारा ग्रामीणों को डरा-धमकाकर लेवी एवं राशन को इकट्ठा किया गया है और इसको गड्ढा व सुरंग खोदकर डम्प किया है। यह सूचना मिलने पर डीआरजी धमतरी एवं सीआरपीएफ 211वी वाहिनी को विशेष नक्सल सर्च अभियान पर दिनांक 22-06-2024 को रवाना किया गया।

पांच दिवस तक चले इस अभियान में तीन अलग-अलग जगह टापरापानी (कोण्डागांव-धमतरी सीमा), एकावरी (थाना बोरई) एवं मुंहकोट (थाना खल्लारी के जंगलों से माओवादियों द्वारा डम्प की हुई राशन एवं खाद्य सामग्री इलेक्ट्रिकल उपकरण एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। यह सामग्री माओवादियों द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे़ एवं सुरंग का निर्माण कर पत्तों से ढ़ककर छिपाई गई थी।
सूत्रों से ऐसा ज्ञात हुआ है कि यह सामग्री रावस समन्वय कमेटी के माओवादियों द्वारा डम्प की गई थी और इसका उपयोग माओवादियों द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान किया जाता।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!