चित्रकूट 27 जून 2024
कोतवाली कर्वी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने जल जीवन मिशन की पाइप चोरी की घटना का किया सफल अनावरण
03 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के 100 पाइप, डीसीएम गाडी व कार बरामद
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्वी पुलिस एवं एसओजी चित्रकूट की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली कर्वी अन्तर्गत हुयी जल जीवन मिशन के पाइप चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 03 अभियुक्तों को चोरी के 100 पाइप, घटना में प्रयुक्त 01 डीसीएम गाडी व 01 कार के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.अजय सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व0 राकेश सिंह निवासी गुदरौली थाना औंग, जनपद फतेहपुर उम्र 24 वर्ष
2.महेन्द्र यादव पुत्र सत्यवीर यादव निवासी अहिमा थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 25 वर्ष
3.कमल कुशवाहा पुत्र रामविलाश कुशवाहा नि0 बड़ागाव थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष
*बरामदगीः-*
(1).चोरी के 100 पाइप कास्ट आयरन लोहा (जल जीवन मिशन से सम्बन्धित)कीमत 12 लाख रुपये
(2).डीसीएम गाड़ी रजि0 नं0 UP-78-DT-9760
(3).इनोवा कार रजि0 नं0 UP-78-BW-1990
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे अण्डर पास वहद थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट दिनाँक 26.06.2024 समय 20.41 बजे
*संक्षिप्त विवरणः-*
दिनाँक 07.06.2024 को वादी संतोष कुमार द्विवेदी पुत्र रामलखन द्विवेदी निवासी जगदीशगंज थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट ने थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी कि वह भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइल लाइन बिछाने का कार्य करते हैं, राणन तालाब के पीछे पाइप रखे हुये थे जिन्हे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिये है । सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 372/24 धारा 380 भादिव0 पंजीकृत किया गया था । पुलिस [/video]अधीक्षक चित्रकूट ने घटना का संज्ञान लेकर घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं प्रभारी एसओजी/सर्विलांस को निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये परम्परागत श्रोंतों के आधार पर दिनांक 26.06.2024 की रात्रि 20.41 बजे थाना भरतकूप अन्तर्गत बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे अण्डर पास से डीसीएम गाड़ी रजि0 नं0 UP-78-DT-9760 में लदे हुये 100 पाइप कास्ट आयरन लोहा तथा इनोवा कार रजि0 नं0 UP-78-BW-1990 के साथ अभियुक्त 1.अजय सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व0 राकेश सिंह निवासी गुदरौली थाना औंग, जनपद फतेहपुर उम्र 24 वर्ष 2.महेन्द्र यादव पुत्र सत्यवीर यादव निवासी अहिमा थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 25 वर्ष 3.कमल कुशवाहा पुत्र रामविलाश कुशवाहा नि0 बड़ागाव थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों ने कड़ी पूंछतांछ में बताया कि हम लोग अपने तीन अन्य साथियों के साथ इसी इनोवा कार से रैकी किये तथा योजना बनाकर राणन तालाब से इसी डीसीएम में पाइप लादकर चोरी कर लिये थे तथा भरतकूप मंदिर के आगे पहाड़ के नीचे जंगल में छिपा दिये थे। आज बेंचने के लिये ग्राहक की तलाश में ले जा रहे थे। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के पाइप बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,414 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । घटना में प्रयोग किये गये डीसीएम वाहन तथा इनोवा कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली कोतवाली कर्वी टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह
2.उ0नि0 राजीव सिंह
3.उ0नि0 राहुल सिंह
4.आरक्षी राहुल देव
5.आरक्षी आदित्य कुमार
*गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक एसओजी एमपी त्रिपाठी
2.मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा
3.आरक्षी रोशन सिंह
4.आरक्षी रोहित सिंह
5.आरक्षी आशीष यादव
6.आरक्षी गोलू भार्गव
7.आरक्षी राघवेन्द्र
8.आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा