
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। सुबह करीब 7:15 बजे प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्कूली बच्चों से भरी मारुति वैन पलट गई वैन में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल के करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे थे बच्चों को सिर व मुंह में चोट आई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार वैन आनंद श्री होटल के बाजू वाली घाटी से नीचे की तरफ आई और रोड क्रॉस कर सीधे सामने खुले नाले में जाकर पलट गई। वैन के आसपास खड़े लोगों ने तत्काल दौड़ कर बच्चों को बाहर निकाला। वैन चालक ने बताया कि ब ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। घायल हुए बच्चों को उनके परिजन अस्पताल ले गए। सभी बच्चे शनीचरी, शुक्रवारी, तिलक गंज, कृष्णगंज वार्ड के बताए जा रहे हैं। मारुति वैन की खस्ता हाल हो गया वैन में नंबर प्लेट भी नहीं थी।