
एशिया का सबसे बड़ा पायलट ट्रेनिंग सेंटर अमरावती के बेलोरा एयरपोर्ट पर खुलने वाला है। यह अमरावती संभाग के लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अनुसार टाटा कंपनी द्वारा संचालित एयरइंडिया पायलट प्रशिक्षण यहां पर देने वाली है। डेढ़ से दो वर्ष की प्रशिक्षण अवधि मे कम से कम 180 पायलटों को यहां पर प्रशिक्षित किया जा सकताहै। इतनी बड़ी संख्या मे पायलटों का प्रशिक्षण एशिया मे यह सबसे बड़ा केंद्र साबित होने वाला है। फायनल एग्रीमेंट साइन करने के लिए 26या27जून को मुंबई के एमएडीसी कार्यालय मे एयरइंडिया अफसरों के साथ बैठक होने वाली है। उसके पश्चात राज्य सरकार इसकी अधिकृत घोषणा करेगी। जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट मे बारहवीं साइंस उत्तीर्ण छात्रों को प्रशिक्षिण का यह सुनहरा अवसर मिल सकता है। इसके लिए नियमानुसार प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जायेगा।