
कोरबा चांपा मार्ग अंतर्गत मडवारानी के पास आज मंगलवार की तड़के सुबह दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो है जिसमें चालक केबिन में ही फंसा रहा। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और चालक को बड़ी मशक्कत से केबिन से बाहर निकाल कर त्वरित अस्पताल दाखिल किया गया जिससे चालक की जान बच गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है की
कोरबा की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक CG 04 JC 7403 और चांपा की ओर से आ खाली आ रही ट्रक CG 12 BL 4200 से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रेलर के केबिन के परखच्चे उड़ गए,चालक केबिन में फंस गया और बुरी तरह से तपड़ते हुए बेसुध हो गया। आनन फानन में डायल 112 के जवानों ने घायल चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी हैं।