Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमुरादाबाद

कांठ में दामाद ने अपने ससुर को पीटा, ससुर की मौत

पुलिस ने मृतक का कराया पोस्टमार्टम, दामाद समेत तीन के खिलाफ एफआईआर, अस्पताल का बिल भरने को लेकर हुआ था विवाद

मृतक बदलू (फाइल फोटो)

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)

एक दामाद ने मामूली सी बीत को लेेेकर अपने ही ससुर की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे ससुर की मौत हो गई। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने दामाद उसके भाई और बहनोई के खिलाफ धारा 304, 323 और 504 के अंर्तगत एफआईआर दर्ज की है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

मामला कांठ तहसील क्षेत्र के गांव रसूलपुर चौहरा का है, यहां के रहने वाले किसान बदलू (आयु 60 वर्ष) पुत्र जाहिद हुसैन की चौथे नम्बर की बेटी तैय्यबा की शादी में छजलैट थाना क्षेत्र के गांव सलावा खेड़ा निवासी मोहम्मद रफी पुत्र अहमद हसन के साथ साल 2021 में हुई थी। शादी के बाद तैय्यबा के दो बेटियां थी। अभी हाल में ही उसने एक और बच्चे को जन्म दिया था। जिसके बाद तैय्यबा की हालत बिगड़ गई। आरोप है कि उसके पति मोहम्मद रफी और ससुराल वालों ने उपचार में लापरवाही बरती।

जब इस बारे में तैय्यबा के पिता बदलू पता चला कि बेटी की हालत खराब है तो वह उसे ससुराल से बुलाकर अपने साथ ले आए और कांठ नगर स्थित एक प्राईवेट हॉस्पिटल में उसे उपचार कर लिए भर्ती करा दिया। हॉस्पिटल में उसका उपचार पूरा होने के बाद गुरुवार रात तैय्यबा को यहां से छुट्टी दी जा रही थी कि उसका पति मोहम्मद रफी, देवर मोहम्मद शफी निवासी सलावा खेड़ा और ननदोई मोहम्मद आरिफ निवासी बीबीपुर थाना छजलैट भी हॉस्पिटल पहुंच गए। यहां तैय्यबा के उपचार का खर्च हॉस्पिटल में जमा करने को लेकर मायके और ससुराल वालों में कहासुनी हो गई और हॉस्पिटल का बिल जमा करने को लेकर झगड़ने लगे।

आरोप है कि इसी बीच मोहम्मद रफी ने अपने भाई मोहम्मद शफी और बहनोई मोहम्मद आरिफ को साथ लेकर ससुर बदलू, पत्नी के भाई मुस्तकीम और बहन नाजरी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। जिससे तीनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कांठ थाना पुलिस घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर घायल बदलू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां दौराने उपचार घायल बदलू ने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे मुस्तकीम ने उसके पिता की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। कांठ पुलिस ने मुस्तकीम की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मोहम्मद रफी, मोहम्मद शफी और मोहम्मद आरिफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!