अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

दीनदयाल रसोई की सच्चाई गरीब नहीं समझ पा रहे शब्जी और दाल में अंतर

गरीबों को उन्हीं के अनुरूप से मिलता है भोजन

oppo_0
कटनी
आपको बता दें कि म, प्र शासन द्वारा जारी योजना में शामिल एक योजना यह भी है दीनदयाल रसोई योजना जिसके अंतर्गत पाच रूपये में गरीबो को अच्छा भोजन कराने की योजना भी है। जिसका एक जीता-जागता उदाहरण सामने आया है कटनी नगर के बीचों-बीच स्थित पुराने बस स्टैंड या यूं कहें कि पुराने आर,की,ओ, आफिस में दीन दयाल रसोईघर का संचालन किया जा रहा है आज हमारी टीम द्वारा औचक निरीक्षण में जो कुछ देखा और पाया कि शासन द्वारा योजनाओं पर भारी धांधली हो रही है गरीबो को भोजन तो कराया जा रहा है पर उन्हीं के अनुरूप में आज भी गरीब व्यक्ति दीनदयाल रसोई में बनी सब्जी और दाल अंतर नहीं समझ पा रहा जब की सामने थाली में सब्जी परोसी गई है खाना खाते हुए व्यक्ति से पूछा गया कि खाना में क्या मिला है तो स्वयंम सुन ले
इंट्री रजिस्टर चेक करने पर पाया गया कि गरीबों के नाम पर जम कर लूट मची हुई है राशन खपत बढाने बढ़ाने का बड़ा ही नायाब तरीका अपनाया गया है भले ही एक बव्यकती खाना खाया हो लेकिन रजिस्टर में एक व्यक्ति का नाम चार पांच बार लिखा है जिससे राशन खपत बढने से गरीबों के हिस्से का अनाज धांधली के ढीमक आसानी से पचा सके ।
दूसरी ओर देखा गया कि योजना लागू करने वाले बदल गये ठेकेदार बदल गये किंतु म, प्र पूर्व मुख्यमंत्री ूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूू श्री शिवराज सिंह चौहान जी की फोटो अभी तक नहीं बदली गई तथा जब ठेकेदार से एक नाम से कई बार इंट्री चाही गई तो बोला कि हमारे यहां एक आदमी एक बार में पांच छै बार खाना ले जाता है जबकी ये बात सोच के परे है


बंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से व्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!