j hi बदायूं में मुरादाबाद हाईवे पर दौड़ती कर पर पेड़ गिर गया जिससे दरोगा जी के निजी फॉलोअर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई यहांबता दे की चालक छोटू 22 वर्षीय वह रामपुर में तैनात दरोगा जी का निजी फॉलोअर था वह सुबह उन्हें लेने के लिए बिसौली से बदायूं जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा यह हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कररगांव और बन कोटा के बीच में हुआ था तथा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
जिला संवाददाता प्रताप सिंह