सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के बांसी- नौगढ़ मार्ग पर स्थित सनई चौराहे के पास मंगलवार रात एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहा युवक जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिवार के आग्रह पर बिना पीएम करवाए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर निवासी अधिवक्ता नफीस हैदर मंगलवार की रात 11 बजे कार से अपनी मां कनीज फातिमा (65) पत्नी बशीर हैदर डुमरियागंज से सदर थाना क्षेत्र के खजुरिया आ रहे थे। बताया जा रहा है कि अभी बांसी-नौगढ़ मार्ग पर स्थित सनई चौराहे से आगे मधुकरपुर के पास चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर बालू के ढेर से होकर पलट गई।हादसे की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब तक लोग अस्पताल ले जाने की कोशिश करते, कनीज फातिमा की मौत हो चुकी हो गई। जबकि, उनके पुत्र जो गाड़ी चला रहे थे नफीस हैदर को गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद पंचनामा करके पुलिस ने सुपुर्द कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। परिवार के कहने के बाद लिखा पढ़ी करके बिना पीएम करवाए शव सौंप दिया गया है।