
👉 शेखपुरा/ शेखोपुर सराय थाना / रहिचा गांव / मौत वहां के कुचलने से हुई: ऐसे तो शेखपुरा जिले सड़कों पर मौत आए दिन होती रहती है परंतु सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शेखपुरा के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के रहिचा गांव में एक युवक भोशु कुमार यादव की मौत वहां के कुछ लाने से हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक गांव की रामानंद यादव का बेटा था। यह स्कॉर्पियो वहां का चालक था। वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण किया करता था।
👉 बताती चले कि मृतक के शव को मंगलवार की दोपहर के बाद पुलिस ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहरा मचा हुआ है। इस बारे में शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष हतेंद्र सिंह ने बताया कि युवक नालंदा जिले के कतरी सराय बाजार से बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था।
👉 दरअसल इसी रास्ते में किसी बहन ने युवक को कुचल दिया। स्थानीय राहगीरों ने घायल युवक की परिवार वालों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को सड़क से उठाकर बिहार शरीफ पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
👉 आपको बता दे कि यहां युवक की हालत गंभीर रहने के कारण हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया। युवक की हालत में सुधार नहीं होने पर पावापुरी से आज पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पावापुरी से मच ले जाने के क्रम में युवक रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और तीन बच्चों का पिता भी था। युवक की मौत के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
👉 इसे भी पढ़ें : हाई प्रोफाइल ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह का हुआ खुलासा. शेखपुरा पुलिस ने दो साइबर फ्रॉड को पकड़ा, जो मोबाइल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई..