*आगरा में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम शुरू हुआ योग सप्ताह पहले दिन कैबिनेट मंत्री ने किया योग ,21 जून को होगा मुख्य कार्यक्रम*—————–आगरा में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कैबिनेट मंत्री, विधायक के साथ सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों के सदस्यों के अलावा बच्चों ने भी योग किया। 21 जून को योग स्वयं एवं समाज के लिए थीम पर कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम में ही किया जाएगा। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य थीं। विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ. जीएस धर्मेश थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग क्रियाओं का अभ्यास कर उन्हें दैनिक दिनचर्या में शामिल करना नितांत आवश्यक है। योग हमारी प्राचीन पद्धति है। आज पूरा विश्व इसका अनुसरण कर रहा है। विधायक जीएस धर्मेश ने कहा कि योग करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है, पूरी दुनिया में भारत ने योग के रूप में नई पहचान बनाई है। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री सुनील चंद्र जोशी,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुधा महेंद्र सागर , जिला हौम्योपैथिक अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार, चिकित्सक संघ अध्यक्ष डॉ. नवल सागर , रीना सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारियों योग प्रशिक्षकों, कर्मचारियों तथा खेल कूद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ सहयोगी संस्था क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। योग वेलनेस एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर्स के योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों के साथ कप्तान सिंह राजपूत द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार सभी लोगों को योगाभ्यास कराया गया।