
नपा ने की बावड़ी की साफ सफाई
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया निरीक्षण
गाडरवारा l मध्य प्रदेश शासन के आदेश के परिपालन मे नगरीय क्षेत्र नगर पालिका गाडरवारा में जल स्रोतों तथा नदी तालाब कुआ बावड़ी तथा अन्य जल स्रोतों की संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान चलाया गया है इस अभियान के अंतर्गत शनिवार को शिवाजी वार्ड बस स्टैंड बावड़ी की साफ सफाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के निर्देश के परिपालन में स्वास्थ्य प्रभारी संजय श्रीवास के द्वारा करवाई गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने भी बावड़ी का निरीक्षण किया l इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारी स्वच्छता पर्यवेक्षक अजय बाल्मिक के साथ वार्ड जमादार लक्ष्मी प्रसाद बाल्मिक सफाई कर्मचारी अभिषेक, नेहाल, देवराज, मौकेंद्र एवं जन भागीदारी से गुड्डू भाईजान फल वाले एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रही ।