Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

सहायक अभियंता शशांक वर्मा को ए.पी.ओ. कर जांच करने की मांग को लेकर उपमुख्यंत्री को लिखा पत्र।

जांच प्रभावित व दुर्भिसंधि का दिया हवाला।।

http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। ……………………………….. कार्मिक विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा शिकायत के आधार पर शासन संयुक्त सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान जयपुर को पत्र अंतरित करने व सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान जयपुर के मामला संज्ञान में आने के बाद उप मुख्यमंत्री एवम सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीयाकुमारी को पत्र प्रेषित कर सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड नोहर में लम्बे समय से जमे बैठे सहायक अभियंता शशांक वर्मा को एपीओ कर विस्तृत जांच करने की मांग की गई हैं। पत्र में उप मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया है कि जांच के दौरान शशांक वर्मा के यहां रहने से जांच प्रभावित हो सकती है साथ ही बताया है कि लंबे समय से भारी भ्रष्टाचार के चलते शशांक वर्मा जांच अधिकारियों से दुर्भिसंधि भी कर सकते हैं। इसी क्रम में पत्र में लिखा गया है कि शशांक वर्मा की मोजूदगी में लिहाज के चलते जांच अधिकारी शशांक वर्मा को जांच में रियायत भी कर सकते हैं। जागरूक नागरिक द्वारा भेजी गई शिकायत पर पत्र क्रमांक आशा. टीप 2/(2)(8)का/क-3/ शि/24 शासन संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा शिकायत शासन संयुक्त सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान जयपुर को अंतरित की गई थीं ,इसी के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान जयपुर व उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को पत्र लिखकर माजरे से अवगत करवाया गया था। आपको बताते चलें कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हर एक सड़क में फर्जीवाड़ा पाया गया था,जागरूक लोगों ने आवाज भी उठाई थी,लेकिन सबकी मिलीभगत के चलते जागरूक लोगों की आवाज को दबा दिया गया था। अब डबल इंजिन की भजनलाल सरकार एक्शन मोड पर है,ऐसे में कई भ्रष्टाचारियों का नाप तौल होने की प्रबल संभावना हैं। 58 करोड़ की लागत से बनी नोहर सरदाशाहर रोड के निर्माण में भी भारी अनियमितता हैं।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!