करन चौहान कोरबा आज दिनांक 30/9/24 मजदूर संघ इंटक के तत्वाधान मे विधायक नव निर्वाचित फूल सिंग राठिया के नेतृत्व मे आदेश अनुसार आज मानिकपुर ढेका कंपनी के हाइवा गाड़ी से हमारे एक साथी का दुर्घटना हो गया वहजिससे उसकी मृत्यु हो गई जिसका नाम अश्वनी पटवा , पिता शिव कुमार पटवा कुरुडीह को काम क्रिया करने के लिए तीन लाख रुपये (3,00000) की सहायता राशि प्रदान किया गया एवं आश्वासन दिया गया कि उनके भाई को ढेका कंपनी मे रोजगार दिया जाएगा , जिसमे हमारे साथी भारी संख्या मे उपस्थित रहे उस कंपनी से राशि दिलाने मे विशेष सहयोग रहा जिसमे प्रमुख-अश्वनी कुमार कश्यप , रितेश कर्ष , चंद्रिका कश्यप , बजरंग पटवा , अक्षय कश्यप ,खिलावन मरकाम , संतोषी चौहान , शांती बाई चौहान , दुर्गा पटवा , पवन कुमार , होरीलाल यादव , गोरेलाल यादव एवं कुरुडीह एवं कुदरी ग्रामवासी भारी संख्या मे उपस्थित रहे सभी को सादर नमन एवं धन्यवाद ।
2,581 1 minute read