Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

चक्रवात रेमल ने बांग्लादेश को तबाह कर दिया, नदी तटबंध तोड़ दिया, तीन की मौत हो गई। 

चक्रवात रेमल ने बांग्लादेश को तबाह कर दिया, नदी तटबंध तोड़ दिया, तीन की मौत हो गई।

न्यूज़ डेस्क :- चक्रवाती तूफान रिमल ने बांग्लादेश के जेसोर को तबाह कर दिया है. नदी का बांध टूटा, तेजी से पानी आ रहा है. रेमल ने बांग्लादेश में रेमल का भयानक तांडव दिखाया. यह चक्रवात बांग्लादेश में पश्चिम बंगाल से भी अधिक शक्तिशाली था। तूफ़ान में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, सोमवार की सुबह भीषण चक्रवात ने ताकत खो दी और सामान्य चक्रवात बन गया। कुछ घंटों में यह और कमजोर होकर सामान्य निम्न दबाव बन जाएगा।

चक्रवात रेमल पिछले रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच टकराया। रात भर हुई बारिश से बरगुना के अमताली में बांध टूट गया. बांग्लादेश आपदा प्रतिक्रिया बल के अनुसार, चक्रवात में तीन लोगों की मौत हो गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!