Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

कथा स्थल पर फैले कचरे के ढेर को जागरूक नागरिकों ने किया साफ

कुरूद. प्रसिद्ध कथावाचक सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा ने जहां सात दिन तक महाशिवपुराण सुनाकर शिव भक्ति की धारा बहाई, वहां पर उनके जाने के बाद कचरे का ढेर लगा हुआ हैं। वृध्दि विहार भरदा चौक शिवमहापुराण कथा स्थल में चारों तरफ जूठे दोने, डिस्पोजल ग्लास, पॉलीथिन की बोरियां, थर्मोकोल के प्लेट, पानी के पाउच, बच्चों के डायपर आदि बिखरे पड़े हुए हैं। जबकि आयोजन स्थल की नियमित सफाई के लिए यहां कर्मचारियों और सेवादार लगे हुए थे। फिर भी यहां कचरे का अंबार लगा है और बदबू फैली हुई है। जिसे आज सुबह 6 बजे से नगर के जागरूक नागरिकों ने कथा स्थल पहुँच स्वच्छता अभियान चलाया और सफाई की। कचरा हटाने की जिम्मेदारी आयोजक परिवार की भी थी पर सफाई अभियान में सहभागिता निभाने शामिल नहीं हुए।

विदित हैं कि 16 से 22 तारीख तक श्रीधर परिवार द्वारा सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें लाखों लोग कथा श्रवण करने आएं और हजारों लोग कथा पंडाल पर ही रात्रि विश्राम के लिए ठहरे हुए थे। जिससे कचरे का ढेर लग गया था। साथ ही आसपास गंदगी फैली हुई थीं।जिसे नगर पंचायत के सफाईकर्मियों के साथ जागरूक नागरिकों ने भी हाथ बंटाया।

सफाई अभियान में पंकज नायडू, भानू चन्द्राकर, नेमीचंद बैस, जितेंद्र चन्द्राकर, भारत साहू, कृष्णकांत साहू, टकेश्वर चन्द्राकर, मूलचंद सिन्हा, थानेश्वर तारक, कमलेश चन्द्राकर, खिलेन्द्र देवांगन, श्रवण साहू, डुगेश साहू, भूषण देवांगन सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!