Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

भूमाफिया नन्हे लाल पटेल ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घुसकर कांटे सागौन के अनगिनत पेड़

*भू माफिया नन्हे लाल पटेल का नया कारनामा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल में घुसकर काटे सागौन के कई पेड़*

मामला नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले बनखेड़ी ग्राम नयागांव के अन्तर्गत आने वाले ग्राम घोघरीमठठा में कुछ दिन पहले कई एकड़ भूमि को शासन ने नन्हे लाल से मुक्त कराई थी उसी नन्हे लाल का नया कारनामा आया सामने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल में बिना अनुमति के जंगली जानवरों के शिकार करने की नियत से घूसा पर जंगल में जानवर नहीं मिले तो जंगल से सागौन की लकडी को ही काट लाया सागौन के कटे पैड अपने खेत पर ले आया जव बन विभाग को इसकी सूचना मिली तो रेंजर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मौके पर दल-बल सहित पहुंचे और सागौन के पेड़ को जब्त कर अपने साथ ले गए । आखिर प्रशासन की लचर व्यवस्था कब तक और ऐसे लोगों पर किसका संरक्षण प्राप्त है जो कि ऐसे लोगों को न कानून डर है और न अधिकारियों का भय ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!