
हरदीबाजार / कोरबा पाली विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले जन शिक्षा केन्द्र बोईदा के शासकीय प्राथमिक शाला बोईदा में असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल परिसर में लगे पेड़ों एवं नलो को तोड़ दिया गया है । जबकि परिसर में हरा भरा दिख रहा पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया गया है , शिक्षकों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है । जिसके जानकारी विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा एवं जनपद पंचायत पाली के सदस्य अंजली कौशल श्रीवास को जानकारी दिया गया । कोरबा से त्रिलोक न्यूज के साथ द्वारिका यादव की रिपोर्ट