
हायर सेकेंडरी स्कूल लमसरई के परिसर में क्रिकेट मैच हो रहा था और बड़े-बड़े साउंड लगाए गए थे कि अगर पास में दो व्यक्ति बातचीत कर रहे हैं और एक दूसरे का कान सटा के बात ना सुने तो बात भी ना समझ में आए मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे में बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो रही थी अभी आज के दिनांक में क्रिकेट का फाइनल मैच समाप्त हुआ और ठीक इससे पहले जब मीडिया का कोई भी भाई कक्षाओं की जानकारी या शिक्षकों से कुछ बातचीत करना चाहता था तो यह कह कर डाल दिया जाता था कि अभी कक्षाएं संचालित हैं या व्यस्तता चल रही है पढ़ाई चल रही है आप लोग बाद में आईयेगा जो भी जानकारी चाहिए लेकिन हम देख रहे हैं कि कई दिनों से मैच हो रहा था तो मेरा सवाल है उन सभी शिक्षकों से की क्या यह जो जितने दिन मैच खेला गया क्रिकेट खेला गया क्या उस समय कक्षाओं को डिस्टरबेंस नहीं होता था कक्षाएं प्रभावित नहीं होती थी बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होता था तब उनकी बुद्धि चरने के लिए चली गई थी की हरण हो गई थी मेरा सीधा सवाल है टाल मटोल करने वाले उन सभी शिक्षकों से या जिम्मेदार पद पर बैठे प्रभारी