
उदय पर राजपरिवार के सिसोदिया राजवंश के श्री जी हुजूर श्री अरविंद सिंह जी का आज प्रात कल निधन हुआ ।अत्यंत दुखद है।वे केवल मेवाड़ के ही नहीं पूरे राजस्थान भारत की शान थे।अपने प्रयास से उन्होंने उदयपुर को पर्यटन के मान चित्र पर नई ऊंचाई को पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।राष्ट्र और धर्म के लिए सदा बलिदान देते आए ।उनकी सेवाएं और योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे।ईश्वर उनकी आत्म को शांति दे।आज मेवाड़ के साथ पूरे राजस्थान में शोक की लहर फैल गई है ।