
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खण्डवा-स्थानीय महिला मंडल खण्डवा के तत्वावधान में धाकड़ माहेश्वरी समाज की मातृशक्तियो का फाग उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सोमवार को रामगंज स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन शीतला माता गली में मनाया जायेगा।आपको बता दे कि स्थानीय महिला मंडल खण्डवा के बैनर तले धाकड़ माहेश्वरी समाज की मातृशक्तियो के द्वारा आयोजित इस फाग उत्सव में खाटू श्याम जी के भजनों की भी सुंदर प्रस्तुति होगी।स्थानीय महिला मंडल की आराधना झवर,श्वेता दाड व शेफाली माहेश्वरी ने बड़ी संख्या में समाज की मातृशक्तियो से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।