आगरा, थाना कगारोल छेत्र गांव दोरेठा मैं चोरों ने लाखो की नगदी और जेवरात की करी चोरी,
भगवान दास पुत्र बच्चू सिंह के यहां चोरी को अंजाम दिया है वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने पहुंच कर जानकारी ली,विस्तार से बात की तो बताया कि एक लाख रुपए जो की भगवान दास ने किसी से ब्याज पर लिए थे बताया कि मैं शादी मैं फोटोग्राफी का काम करता है ,और जेवरात मैं दो सोने की अंगूठी,दो सोने की चैन, कानो की झुमकी आदि सामान चोरी हुआ है उनकी पत्नी ने बताया कि रात 1 बजे से दो बजे तक कोई घटना नही हुई ये घटना दो बजे की बाद की बताई जा रही है क्यों की रात को दो बजे उनकी पत्नी बाथरूम गई थी तो उन उस समय कोई भी दिखा
भगवान दास ने सबसे पहले डायल 112 फोन किया और सूचना दी फिर वो जांच करके चले गए और फिर भगवान दास थाने जा कर एफआईआर दर्ज कराई सब इंस्पेक्टर विजेंद्र शर्मा जी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच के आदेश दिए गए हैं जल्द से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
आगरा से देवेंद्र चौधरी की