
बड़ी दुखद खबर
जेल पहरी महिला की करंट लगने से दुखद मौत की खबर
दमोह।सब जेल हटा में पदस्थ जेल पहरी श्रीमती नम्रता पति स्वर्गीय राघवेंद्र को करंट लगने से इलाज के लिए हटा अस्पताल सब जेल अधीक्षक नागेंद्र चौधरी सहित स्टाफ द्वारा ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि उनका 7 वर्षीय बेटा है, जिसकी पंचनामा पोस्टमार्टम करवाई हटा में की जा रही है। यह जेल, पुलिस विभाग, सभी में शोक की लहर।