
रीवा के ब्राह्मण नेताओं के मुंह में दही जमा है
और जिस पद पर आसीन है वह ब्राह्मण कोटे से ही प्रदत्त हुआ है समाज के तारण हार बनने के बजाय ये लोग समाज को ही खोखला कर रहे हैं
एक नई घटना
आदिवासियो ने बंधक बना कर युवक रज्जन दुबे की कर दी हत्या मौक पर पहुंची पुलिस टीम और अधिकारियों को बंधक बना कर पीटा ।
रीवा मऊगंज जिले शाहपुर थाना क्षेत्र गडरा गांव में रज्जन द्विवेदी की हत्या , शोषित पीड़ित आदिवासियों ने कर दी मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कई पुलिस कर्मी हुए घायल कुछ मऊगंज तो कुछ का इलाज रीवा संजय गांधी , तनाव की स्थिति बरकरार
*घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों के ऊपर आदिवासियों ने किया धारदार हथियार से हमला* कई पुलिस वाले फंसे है अभी रज्जन दुबे के शव को आदिवासी आपने पास रखे है
आदिवासियो ने महिला अधिकारी तहसीलदार और थाना प्रभारी शाहपुर पर कुल्हाड़ी सहित अन्य घातक हथियार से किया जानलेवा हमला महिला अधिकारी को बनाया बंधक