
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
*लीनेस क्लब का खंडवा ग्रेटर द्वारा किए विभिन्न सेवा कार्य*
खण्डवा- लीनेस क्लब की मासिक सेवा गतिविधियों के तहत खंडवा जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज के प्रसूति वार्ड में ईलाज करा रही महिलाओं को मौसमी फलों का वितरण किया और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया लीनेश क्लब की खण्डवा ग्रेटर की अध्यक्ष रीना गुप्ता ने बताया कि खंडवा शहर की फुटपाथ पर स्थित हथकरघा उद्योगी महिलाओं का सम्मान किया गया उन्हें साड़ियां वितरित की गई। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रीना गुप्ता, सचिव अंजली रेवतानी , कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, शुभा शर्मा, नेहा कश्यप उपस्थित रही ।एरिया ऑफिसर लीनेस अनीता पिल्लै ने उत्कृष्ठ कार्य की सराहना की।