
कोरबा : टीपी नगर शारदा विहार तिराहे के पास अनियंत्रित होकर स्कूटी डिवाइडर में जा टकराई। गाड़ी सीमेंट डिवाइडर में टकराने से चालक बुरी तरह घायल हो गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल वाहन चालक को अपने गाड़ी में बैठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया
बता दें कि ब्यस्तम मार्ग कहे जाने वाले टीपी नगर में सोमवार की शाम एक स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई। जिससे चालक बुरी तहर घायल हो गया । घायल की उपचार के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हाथ बढ़ाते हुए अपने वाहन में अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है। यातयात पुलिस की मदद से घायल को फौरन उपचार मिल सका।