ओडिशा की बलांगीर जिल्लाहरीश उच्चतम माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को विद्यालय के प्राचार्य बलभद्र दास की अध्यक्षता में विश्व रेड क्रॉस दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खपराखोल थाना प्रभारी नरेंद्र छतर, मुख्य वक्ता प्रखंड एवं शिक्षा पदाधिकारी रुद्रदेव षाड़ंगी, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद अच्युतानंद साहू थे. सबसे पहले, रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी डोनाल्ड को पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया गया। अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थी सामुदायिक सेवा में लगें तो स्वस्थ समाज संभव है। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य उपस्थित थे। अंत में प्रोफेसर प्रशांत त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
2,506 Less than a minute