आजमगढ़
जहानागंज ब्लॉक अंर्तगत धनहुआ स्थित एस. के. डी. विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं के समूह ने जहानागंज बाजार में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक किया। नाटक में प्रलोभन से बचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, बिना डर, दबाव के मतदान करने, एक मतदान से लोकतंत्र में हार-जीत के अंतर, मजबूत और सुंदर लोकतंत्र के निर्माण में स्वतंत्र मतदान का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को समझाया ।