
नामांकन के आखिरी दिन 7 मई को जिले में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला। बसपा से घोषित उम्मीदवार दयाशंकर मिश्र के टिकट कटने की अचानक खबर तैरने लगी। इससे सियासी गणितज्ञों की उलझन बढ़ गई। कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर से लेकर सोशल मीडिया तक बसपा प्रत्याशी के टिकट कटने की चर्चाएं आम हो गई।