Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

टप्पेबाजों ने सोने का लॉकेट उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

टप्पेबाजों ने सोने का लॉकेट उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर बाजार में दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने सोने का लाकेट की छिनैती की दुस्साहसिक वारदात अंजाम दी। बाजार में भैरवन रोड पर संतोष कुमार कौशल से ज्वैलरी की दुकान खोल रखी है। रविवार को दिन में डेढ़ बजे दो अज्ञात युवक अपाचे से उसकी दुकान पर आये। युवकों ने संतोष से लाकेट की खरीददारी करने की बात कही। दुकानदार जैसे ही डिब्बे में सोने का लाकेट लेकर आया दोनों युवकों ने उसका डिब्बा झपट लिया और बाजार की तरफ भाग निकले। दुकानदार की चीख पुकार पर आसपास के व्यापारी और राहगीर इकटठा हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसी कैमरे को खंगालने मे जुटी दिखी। एसओ मनीष का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द की बदमाशों को धर दबोचा जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!