वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।।दिनांक 04/05/2024 को महिला थाना सिंगरौली मे नवाचार अन्तर्गत जन चेतना परामर्श का श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में श्री अरुण कुमार सोनी उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा सिंगरौली की उपस्थिती मे निरी. श्रीमती अर्चना द्विवेदी द्वारा आयोजन किया गया। वैवाहिक जीवन मे आ रही समस्याओं जैसे नशे के कारण हो रहे विवाद आर्थिक तंगी के कारण सामाजिक रिश्ते की समझ नही होना आदि को कम करके सुखद वैवाहिक जीवन का संचालन ही इसका उद्देश्य है। इसी अनुक्रम मे ग्रामीण एवं शहरी परिवेश में महिला एवं पुरुषों के स्वरोजगार प्रशिक्षण लेने के लिये जागरूक किया गया ता कि पति पत्नी दोनों सक्षम बनकर सुखद जीवन यापन करें । कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को विधिक जानकारी दी गई। महिलाओ को उनके अधिकार एवं कानूनी सहायत के बारे में जागरूक किया गया साथ ही सायबर अपराध, महिला अपराध, ऑनलाईन ठगी से बचान की जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम में करीब 60 महिला पुरुष उपस्थित रहे यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के निर्देशक श्री विजय कुमार एवं सीनियर फैकल्टी निशा द्विवेदी द्वारा स्वरोजगार के प्रकार एवं प्रशिक्षण के बारे मे अवगत कराया गया विधिक सलाहकार अधिवक्तागण एवं काऊंसलर श्री मानिकराम पाण्डेय, संतोष दुबे, रीता दुबे, संतोष तिवारी, श्रीमती सुब्रता झा द्वारा विधिक जानकारी दी गई। श्री अरुण कुमार सोनी उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा द्वारा बताया गया कि जन चेतना परामर्श प्रत्येक शनिवार दोपहर 01.00 बजे से महिला थाना में आयोजित किया जाएगा । इसका फालोअप पीड़िता / शिकायतकर्ता के घर जाकर मौके से सतत् किया जाएगा । उपरोक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारी उपनिरी. प्रियंका शर्मा, उपनिरी. आई.पी. वर्मा, म. प्र. आर. 346 रानी सिंह, 374 अल्पना सिंह, 387 बेलाकली सिंह, प्र. आर. 337 अखिलेश रावत, 205 रवि सिंह बघेल, 370 नातीलाल बागरी, आर. 730 प्रताप सिंह, म. आर. 763 माया मालवीय, प्र. आर. चालक 409 योगेंद्र मिश्रा की भी सहभागिता रही ।
लघु उद्योग भारती खंडवा जिला इकाई की बैठक संपन्न, नवीन इकाई का हुआ गठन।
16 hours ago
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की हालत गंभीर
16 hours ago
अमर शहीद वीरांगना महारानी अहिल्याबाई जी के जन्मदिन के मीटिंग का आयोजन किया
16 hours ago
राजस्थान में पंचायती राज मंत्री ने अधिकारियों को दिए गांवों में रहने के आदेश
16 hours ago
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण
16 hours ago
हरसूद और बलड़ी की जल समितियों के सम्मेलन में कलेक्टर श्री गुप्ता ने की अपील
17 hours ago
सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय ने फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 7 गोल्ड,3 सिल्वर व 1 ब्रांच मेडल अपने नाम किया
17 hours ago
संयुक्त कलेक्टर श्री खतेड़िया होंगे हरसूद के नए एसडीएम
17 hours ago
अब स्कूलों में ही बनेंगे बच्चों के आधार कार्ड , “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” अभियान के तहत 20 अगस्त से स्कूलों में लगेंगे आधार पंजीयन शिविर
17 hours ago
पिछले 24 घंटों में खंडवा 4, हरसूद में 7, पुनासा में 8 और खालवा में 11 मिमी हुई वर्षा