उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर में स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

सिद्धार्थ नगर।उस्का बाजार थाना क्षेत्र के पकड़ी स्थित सेंट्रल एकडेमी के प्रबंधक जेपी तिवारी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीएसई बोर्ड की मान्यता में फर्जी अभिलेख लगाने के आरोप में तत्कालीन जेडी बस्ती ने केस दर्ज कराया था।

सेंट्रल एकेडमी के प्रबंधक द्वारा सीबीएसई बोर्ड से मान्यता लेने के लिए जो अनापत्ति प्रमाणपत्र लगाया गया था वह जांच में फर्जी मिला था। शासनादेश के अनुसार सीबीएसई बोर्ड से मान्यता लेने के लिए कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित कमेटी से नो आब्जेक्शन लेना होता। विद्यालय के प्रबंधक जेपी तिवारी ने जो एनओसी लगाई थी उस पर तत्कालीन कमश्निर बस्ती अनिल कुमार सागर के हस्ताक्षर थे। जांच में वह फर्जी मिला।

मामला फर्जी पाए जाने पर 21 मार्च 2023 को संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती योगेंद्र नाथ सिंह की तहरीर पर प्रबंधक जेपी तिवारी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 के तहत उस्का बाजार थाने में केस दर्ज कर लिया गया था। उस्का बाजार पुलिस ने शनिवार को प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी प्राची सिंह ने प्रबंधक जेपी तिवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!