
सीमा जन कल्याण समिति ने खाजूवाला में लगाया विशेष कैंप
कैंप में भारतीय नागरिकता संशोधन कानून के अंतर्गत नागरिकता फॉर्म भरने में निशुल्क किया सहयोग
शिविर में सीमा जन कल्याण समिति के गुजरात व राजस्थान के संगठन मंत्री निंब सिंह भी पहुंचे
पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता संशोधन फॉर्म भरने में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में अहम जानकारी दी
सीमा जन के प्रांतीय मंत्री वीरेंद्र सिंह,जिला सह मंत्री बृजलाल चाहर व संपर्क प्रमुख एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत ने दी जानकारी