लोभ,लालच से दूर निर्भय होकर करें मतदान: कलेक्टर श्री धर्मेश साहू
लोभ,लालच से दूर निर्भय होकर करें मतदान: कलेक्टर श्री धर्मेश साहू
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू और सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री वासु जैन सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम घोठला बड़े में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धजन एवं दिव्यांग सम्मान एवं स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए। जिले में शत् प्रतिशत मतदान करने और मतदान को बढ़ावा देने के लिए किया गया, जिसमें गांव के ग्रामीण महिला पुरूष, वृद्धजन, युवा, दिव्यांग आदि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आवासीय प्रांजल विद्यालय सारंगढ़ के मानसिक दिव्यांग बच्चों के द्वारा सुस्वागतम और सांस्कृतिक गीत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार गांव की बालिकाओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान एवं एसडीएम श्री वासु जैन ने इस अवसर पर वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि आप सभी वोट दें और आप अपने से जुड़े लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करें। भारत चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक आयु, दिव्यांग एवं असक्षम मतदाता को विशेषकर व्यवस्था किए हैं कि जिससे वे अपने घर बैठे मतदान कर सकते हैं। आप सभी मतदाता अपने विवेक से लोकतंत्र के चुनाव में बिना किसी डर के, बिना किसी लोभ के, उसी व्यक्ति को अपना वोट दें जिस को आप पसंद करते हैं, जो आपके दुख सुख में काम आएं। देश का गर्व और लोकतंत्र के पर्व को आप सभी आनंद से मनाएं। स्वीप नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केन्द्र में व्हील चेयर, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगा। अभी सामूहिक शपथ हम सभी ने लिया। एक-एक वोट से सरकार बनता है। मतदान की तिथि 7 मई को सभी अपना वोट दें। इस अवसर पर जिले के बिहान समूह की महिलाओं ने धार्मिक आयोजन में उपयोग किए जाने वाले कई दीपों से सजेे कलश के इर्द-गिर्द सामूहिक शपथ लिए। कार्यक्रम का संचालन और व्यवस्था समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी विनय तिवारी और सीईओ संजू पटेल के द्वारा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री धर्मेश साहू के आग्रह पर बालिका ने जन्मदिन पर ईव्हीएम केक काटी
इस अवसर पर कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के आव्हान पर एक बालिका के जन्मदिन पर उनके और एक वृद्ध माता के हाथों ईव्हीएम मशीन की आकृति पर बना केक को काटा गया। कलेक्टर श्री साहू ने सहज भाव से केक का पहला निवाला वहां पर उपस्थित एक बच्चे को देने के लिए कहा, बच्चे को केक दिया गया और वह बालक खुश हुआ। कलेक्टर सहित सभी लोगों के साथ मूकबधिक बच्चों ने सांकेतिक भाषा में मतदाता शपथ लिया।
हरसूद और बलड़ी की जल समितियों के सम्मेलन में कलेक्टर श्री गुप्ता ने की अपील
2 hours ago
सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय ने फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 7 गोल्ड,3 सिल्वर व 1 ब्रांच मेडल अपने नाम किया
2 hours ago
संयुक्त कलेक्टर श्री खतेड़िया होंगे हरसूद के नए एसडीएम
2 hours ago
अब स्कूलों में ही बनेंगे बच्चों के आधार कार्ड , “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” अभियान के तहत 20 अगस्त से स्कूलों में लगेंगे आधार पंजीयन शिविर
2 hours ago
पिछले 24 घंटों में खंडवा 4, हरसूद में 7, पुनासा में 8 और खालवा में 11 मिमी हुई वर्षा
2 hours ago
कलेक्टर श्री गुप्ता ने मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश , सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण ढंग से निराकरण करें
2 hours ago
*70+ आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 18,000 का लक्ष्य – 15 दिवस में पूरा करने के निर्देश*
2 hours ago
शिव सैनिकों ने वाल्मीकि समाज का स्वागत किया
2 hours ago
*अटल बिहारी वाजपेई जी को किया सद्भावना मंच सदस्यों ने नमन*