कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार वैश्य ने किया। पहले दिन 400 मीटर दौड़ मेें प्रथम स्थान अभिषेक यादव, द्वितीय पदुम सोनकर, तृतीय अमन पांडेय तृतीय रहे। बालिका वर्ग मेें चार सौ मीटर में दौड़ में प्रथम साक्षी सिंह, द्वितीय रानी देवी, जैविलिन थ्रो में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर सचिन आदिवासी द्वितीय संजय कुमार,बालिका वर्ग में शॉट पुट थ्रो में प्रथम स्थान पर कुमारी मालती देवी, द्विव्या शुक्ला द्वितीय रहे। बताया गया कि इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी सूर्य देव अनंत प्रकाश, स्वाती खटवानी, अमित कुमार, सचिन कुमार, प्रियंका भारद्वाज, सुधांशु सिंह, अशोक विश्वकर्मा, उमा शुक्ला, अनुपम सिंह, प्रकाश मिश्रा, संदी सेन, सूरज यादव आदि मौजूद रहे।
2,508 Less than a minute