
कोण्डागांव………15 मार्च 2024 शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में संचालित समर्पण वृद्धाश्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की उप संचालक ललिता लकड़ा के द्वारा वृद्धाश्रम पहुंच वृद्धों से मुलाकात कर उन्हें आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सम्बंध में जानकारी देते हुए मतदान हेतु प्रेरित किया गया साथ ही पूर्व निर्वाचन में मतदान करने वाले वृद्धों को साल एवं श्री फल देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी को आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान हेतु प्रेरित किया गया।